लकड़बग्गे के हमले से आदिवासी युवक घायल

लुकवासा। कस्बे की कृषि उपज मंडी के पीछे स्थित सिंध नदी में गोदरा काट रहे एक आदिवासी युवक पर लकड़बग्ने ने हमला बोल दिया। इस घटना में लकड़बग्गे ने आदिवासी युवक के हाथ में काटा है।

इलाज के लिए घायल युवक को लुकवासा के अस्पताल में लाया गया जहां से उसका इलाज कराकर उसे घर भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान घायल आदिवासी युवक के साथी ने लकड़बग्गे को पत्थर मारकर मौके से भगाया।

वहीं आसपास के गांव में चर्चा है कि हमला करने वाला शेर था और इस खबर के बाद क्षेंत्र के किसान अपने-अपने खेत छोड़कर घरों की ओर रूख करते हुए देखे गए। हालांकि शेर होने की बात में कितनी सत्यता है यह तो जांच का विषय है।

लिलवारा निवासी बुंदेल पुत्र रूपा आदिवासी व उत्तम पुत्र पहलवान आदिवासी दोनो आज शाम को लुकवासा स्थित कृषि उपज मंडी के पीछे से निकली सिंध नदी में से गोदरा काट रहे थे। इसी दौरान एक लकड़बग्गे ने बुंदेल के हाथ में काट लिया वहीं साथ मौजूद उत्तम ने जब पत्थरों से लकड़बग्गे पर हमला किया तब लकड़बग्गे मौके से भाग गया। घायल बुंदेल को लुकवासा के अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया जहां से बाद में उसे घर भेजा गया है।