शिवपुरी-आभावग्रस्त समाज की जरुरतों को पहचान कर उनके समाधान के प्रयास किया जाना चाहिए इसकेे लिए गैर सरकारी संगठनों के साथ-साथ स्कूल, कॉलेजेस की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। आज आधुनिक एवं स य युग में भी हमारे नागरिक आधारभूत सुविधाओं से बंचित हैं।
उक्त उद्गार सरदार जी ने रेडिऐन्ट कॉलेज द्वारा ''संवेदना एक अभियानÓÓ अन्तर्गत ग्राम बांसखेड़ी में आयोजित कार्यक्रम में गर्म कपड़े, साडिय़ॉ, क बल वितरण के दौरान व्यक्त किए। वस्त्र विरतरण में रेडिऐन्ट ग्रुप के छात्र-छात्राओं से साथ शिक्षकों ने विशेेष तौर पर बच्चों को गर्म कपड़ों के उपहार दिए। आयोजन में रेडिऐन्ट कॉलेज शिवपुरी की संचालिका खुशी खान ने गांव के जरुरतमंद परिवारों को उपहार दिए जाने के साथ साथ मौसमी बीमारियों से बचने के उपाए भी बताए।
अखलाक खान ने साफ सफ ाई से रहने व सभी बच्चों को नियमित स्कूल भेजने की अपील की। डायरेक्टर शाहिद खान ने '' संवेदनाÓÓ एक अभियान आयोजन को अंचल के अन्य गावों तक ले जाने की बात कही और कहा कि बंचित तबके में शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास के प्रति जागरुकता की पहल से उनके जीवन में बदलाव आएगा।
Social Plugin