एडवोकेट पीयूष शर्मा की माताजी का निधन

शिवपुरी- शहर के पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष स्व.श्री केदारनाथ शर्मा की धर्मपत्नि एवं शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी एडवोकेट पीयूष शर्मा की पूज्यनीय माताजी श्रीमती प्रतिभदेवी शर्मा का गत दिवस लंबी बीमारी के चलते ग्वालियर के ग्लोबल हॉस्पिटल के उपचार के दौरान आकस्मिक निधन गत दिवस 27 दिस बर 2014 को हो गया।
जिनकी पार्थिव देह को अलसुबह 28 दिस बर 2014 को शिवपुरी लाया गया। यहां स्थानीय आदर्श नगर से उनकी अंतिम यात्रा दोप.12:00 बजे मुक्ति धाम के लिए निकाली गई। जिसमें शहर के गणमान्य नागरिक, अभिभाषक, जनप्रतिनिधि, बुद्धीजीवी वर्ग व पत्रकारगण मौजूद थे। उठावनी आज 29 दिस बर को शहर के मुक्तिधाम स्थल पर प्रात: 9 बजे र ाी गई है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!