शिवपुरी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा हाल ही मे जारी नवीन आदेषानुसार पंचायत स्तरीय निर्वाचन प्रक्रिया में सरपंच एवं पंचों के मतों की मतगणना मतदान स्थल पर किये जाने के निर्देष जिला निर्वाचन अधिकारी को दिये हैं। जिससे कर्मचारी जगत मे अपनी सुरक्षा को लेकर भय का वातावरण निर्मित हो गया है। अपनी मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा कर्मचारी संघ राज्य निर्वाचन अधिकारी के नाम जिलाधीष को ज्ञापन सौपेगा ।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति मे कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पिपलौदा एवं अध्यापक संविदा षिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजकुमार सड़ैया ने संयुक्त रूप से वताया कि म.प्र. निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान स्थल पर सरपंच एवं पंच के मतपत्रों की मतगणना मतदान दिवस के दिन ही कराये जाने के निर्देष दिये हैं जिस्से कर्मचारियों मे अपनी सुरक्षा को लेकर भय का वातावरण व्याप्त हो गया है। साथ ही अप्रत्याषित घटना घटित होने पर या अपरिहार्य कारणों पर ही सरपंच एवं पंचों के मतपत्रों की मतगणना अगले दिन ब्लॉक स्तर पर कराये जाने निर्देष प्राप्त हुये हैं। जो कि कर्मचारी हित मे नहीं है।
मतदान स्थल पर मतगणना कराने से कर्मचारियों के लिये असुरक्षा का वातावरण निर्मित होगा। पूर्व मे मतगणना प्रक्रिया ब्लाक स्तर पर कराई जाकर पूर्ण निष्पक्ष एवं सुरक्षित तरीके से स पन्न कराई गई हैं। जो कि सफलता पूर्वक स पन्न होकर सराहनीय रही है। सरपंच एवं पंचों के मतपत्रों की मतगणना मतदान स्थल पर होने से कर्मचारीयों मे सुरक्षा को लेकर भय है तथा सुरक्षा की दृष्टि से मतदान स्थल पर मतगणना कराना उचित नही होगा। म.प्र.कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेष महामंत्री ओमप्रकाष जॉली एवं जिला उपाध्यक्ष अरविन्द सरैया एवं ने वताया कि कर्मचारी संयुक्त रूप से जिला निर्वाचन अधिकारी से मांग करेंगे कि सरपंच एवं पंचों के मतपत्रों की मतगणना मतदान स्थल पर न कराई जाकर ब्लॉक स्तर पर कराई जाये।
संयुक्त मोर्चा कर्मचारी संघ अपनी मांगों को लेकर षनिवार 27 तारीख को राज्य निर्वाचन आयोग के नाम जिलाधीष को ज्ञापन सौंप पुन: विचार का अनुरोध करेगा। मांग करने वालों कर्मचारी संघों के जिलाध्यक्ष रषीद खांन साबिर, अजमेर सिंह यादव, मनोज निगम, एम के शर्मा, मोह मद राषिद, दुर्गा प्रसाद ग्वाल, कमलकांत कोठारी, अरविन्द जैन, सुनील उपाध्याय, धर्मेन्द रघुवंषी, स्नेह रघुवंषी, राजबिहारी शर्मा, संजय भार्गव, मनमोहन जाटव, महेष भार्गव, कल्याण सिंह वर्मा, के के भार्गव, राजेन्द्र जैन, शषि षिवहरे, रूकषाना वानों, श्रीमती हेमसन, कृष्णा चतुुर्वेदी, कैलाष शर्मा, प्रदीप शर्मा, वेद प्रकाष, अरूण शर्मा, दिलीप त्रिवेदी, विपिन पचौरी, राजीव बाथम, सुनील मोर्य, रामलखन मुड़ौतिया आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं।
Social Plugin