शिवपुरी। शिवपुरी शहर में हो रही चोरीया और क्राईम कंट्रोंल ना कर पाने की सजाए तौर पर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह सिकरवार ने कोतवाली टीआई राजेश सिंह राठौर को लाइन अटैच कर उनके स्थान पर खनियांधाना टीआई योगेन्द्र सिंह जादौन को शिवपुरी टीआई बनाया है।
वहीं कोलारस टीआई सुनील श्रीवास्तव का स्थानांतरण खनियांधाना किया गया है। श्री जादौन आज शाम शिवपुरी कोतवाली में पहुंचकर अपना पदभार संभालेंगे।
पिछले लम्बे समय से शिवपुरी कोतवाली में पदस्थ राजेश सिंह राठौड़ को आज एसपी श्री सिकरवार ने लाइन अटैच कर दिया। श्री राठौर इससे पहले बैराड़ थाने में पदस्थ थे और टीआई विनायक शुक्ला के स्थान पर उन्हें कोतवाली टीआई बनाया गया था।
लेकिन पुलिस विभाग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि उनके कार्यकाल में क्राइम ग्राफ में बढ़ोत्तरी और मामलों को ट्रेस करने में लगातार उन्हें असफल होने के कारण उन्हें लाइन अटैच किया गया है।
वहीं अब उनके स्थान पर खनियांधाना टीआई योगेन्द्र सिंह जादौन को सिटी टीआई बनाया गया है। श्री जादौन अभी हालांकि में सलाम पुलिस कार्यक्रम में स मानित किए गए थे । उन्हें खनियांधाना से हटाकर जिला मु यालय लाया गया है। वहीं उनके स्थान पर कोलारस टीआई सुनील श्रीवास्तव को पदस्थ किया गया है।
कोलारस और बैराड़ थाने टीआई विहीन
कोलारस टीआई सुनील श्रीवास्तव का खनियांधाना स्थानांतरण होने के बाद कोलारस थाने में टीआई का पद रिक्त हो गया है। वहीं बैराड़ थाना प्रभारी आनंद राय को यातायात प्रभारी बनाए जाने से बैराड़ में भी टीआई का पद पहले से ही रिक्त पड़ा है। जिससे थाने टीआई विहीन संचालित हो रहे हैं।