मंहगी पड़ी अतिक्रमण की शिकायत, शिकायतकर्ता पर हमला

शिवपुरी। वन भूमि के पेड़ काटकर उस पर खेती करने वालो की शिकायत करना एक शिकायतकर्ता को इतनी मंहगी पड़ी कि वन भूमि पर कब्जा करने वालों ने ही उसके साथ जमकर मारपीट कर दी। वहीं पुलिस व वन विभाग सहित सीएम हैल्पलाइन में शिकायत करने के बाद पुलिस ने संबंधित लोगो के साथ-साथ शिकायतकर्ता पर भी क्र्रॉस मामला दर्ज कर लिया। पीडि़त ने एसपी को शिकायत कर मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

शिकायतकर्ता विष्णु कुमार गुप्ता निवासी ग्राम भैंसरावन थाना गोवर्धन ने बताया कि कुछ दंबगो ने मिलकर वन भूमि की करीब 200 बीघा जमीन पर मौजूद हरे-भरे पेड़ो को काटकर उस पर खेती करने लगे है। इस मामले में जब उन्होने सीएम हैल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई तो फोरेस्ट ने गोलमोल कर मामले की जांच रिपोर्ट भोपाल भेज दी। वहीं जब मौके पर मामले की जांच करने के लिए वन अमले के अधिकारी मेरे साथ वहां पहुंचे तो दंबगो माखन शिवहरे, बृजकिशोर शिवहरे, कल्हैया धाकड़, शंकर धाकड़, दौलत आदिवासी, लच्छी, गिर्राज व बच्चु गुर्जर के अलावा अन्य अज्ञात लोगो ने प्रार्थी के साथ मारपीट कर दी। वहीं साथ मौजूद अधिकारी मारपीट होने के बाद प्रार्थी को शिकायत न करने की समझाइस देते रहे। पुलिस में जब शिकायत की गई तो पुलिस ने इस मामले में आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए मुझ पर भी मामला दर्ज कर मामले को क्रॉस कर दिया।