शिवपुरी। शहर में टूटकर गिर रहे बिजली के तारों का क्रम जारी है। बुधवार की शाम एबी रोड पर 11 केवी का तार टूटकर नीचे गिरा। जिससे वहां भगदड़ मच गई। तार टूटने की जगह से 200 मीटर दूर बाबू क्वार्टर रोड पर स्थित एक टेलर की दुकान में करंट आने से टेलर सहित तीन लोगों को जोरदार झटका लग गया। टेलर को आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा।
शाम लगभग चार बजे एबी रोड के कमलागंज -बाबू क्वार्टर मोड़ पर बिजली का तार टूटकर जैसे ही नीचे गिरा तो सड़क से गुजर रहे लोगों में भगदड़ मच गई। तार के सड़क पर गिरते ही चिंगारी निकलीं। इधर तार टूटते ही बाबू क्वार्टर रोड पर लगभग 200 मीटर दूर स्थित मयूर टेलर की दुकान की दीवारों में जोरदार करंट गया।
सिलाई के बाद कपड़ों पर प्रेस कर रहे टेलर अशोक पुत्र हरी राम शिवहरे, दुकान पर बैठे कय्यूम पुत्र चांद खां एवं अजय पुत्र महेश प्रजापति को जोरदार करंट का झटका लगा। आनन-फानन में बिजली की सप्लाई बंद करवाई गई और तीनों को जिला अस्पताल ले जाया गया।
अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद कय्यूम अजय को तो छुट्टी दे दी गई, लेकिन टेलर अशोक की हालत नाजुक होने की वजह से उसे आईसीयू में भर्ती कर लिया गया। हर बार की तरह इस बार भी बिजली कंपनी के अधिकारियों ने तार टूटने का कारण ट्रांसफार्मर में गिलहरी चिपकना बताया है।