बैराड़ पुलिस का नया स्लोगन: लक्ष्मी भक्ति अपराधी सेवा

शिवपुरी। आपने कभी अखबारो में पढ़ा होगा कि पुलिस ने अपराधियों से निपटने के नए प्लान तैयार किए है परन्तु हमारी बैराड पुलिस ने एक नया ही प्लान तैयार किया है जिसका नाम है लक्ष्मी भक्ति और स्वय:सेवा और यह प्लान आम नागरिकों के लिए नही बल्कि बलात्कारीयों और अपराधियों के लिए सहायक होगा।

शायद इस प्लान को बैराड़ पुलिस ने लागू कर दिया है, इस ऑफर को पहला फायदा बैराड के सामूहिक बालात्कारीयों को मिल रहा है। आज दिनांक तक गिरफ्तार नही किया गया है और ना ही अपहृत रेवाडी का कोई सुराग बैराड पुलिस लगा पाई है।

आपको ज्ञात होगा कि 28 सितम्बर अग्रसेन जंयती के दिन बैराड में कुछ करोडपतियों के लडकों ने एक नाबालिंग छात्रा के साथ दोपहर तीन बजे एक तेल मिल में सामूहिक बालात्कार कि घटना को अंजाम दिया था।

काफी जदोहजहद के रात 11 बजे बैराड पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज की परन्तु आज दिनांक तक इस घटना को 10 दिन बीत चुके है और पुलिस इन बालात्कारीयों को गिरफ्तार नही कर पाई। ना जाने किस प्लान के तहत बैराड पुलिस ने इन बालात्कारीयों को चैन की सांस खुले में लेने दे रही है।

रेवाडी के अपहरण को सामाचार लिखे जाने तक 12 दिन गुजर चुके हैं बैराड पुलिस अभी तक रेवाडी को डकैतों के चुगंल से मुक्त नही कर पा रही है। शायद पुलिस शांत होकर फिरौती होने का इंतजार कर रही है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!