शिवपुरी। अभी तक नपा शिवपुरी अपने फर्जी बिल और फर्जी नियुक्तियां और फर्जी भुगतान को लेकर कु यात थी, इस नपा की कार्यप्रणाली पर चलते बिजली कंपनी ने नपा को ही फर्जी बिल थमा दिए है जहां ट्यूबवेल लगे की नही वहां के बिल थमा दिए है।
बताया गया है कि इन बिजली बिलों में बाकायदा मीटर रीडिंग का वाचन भी किया गया है नगर पालिका के ऊपर बिजली कंपनी का करीब 2 करोड़ 59 लाख रुपए बकाया चला आ रहा है, इस पर बिजली कंपनी ने भुगतान नहीं करने पर पूरे शहर की लाइट बंद करने की धमकी दी है।
नपा ने फिलहाल 20 लाख रुपए का भुगतान किया है और बिजली कंपनी से कहा है कि संशोधन बिल की कापी प्रस्तुत करें, जिससे सही स्थिति का आकलन किया जा सके।
बिजली कंपनी का द तर कस्टम गेट पर स्थित है नगर पालिका ने यहां पर एक भी सरकारी ट्यूबवेल उत्खनित नहीं कराया है और न ही इस क्षेत्र में कोई सरकारी ट्यूबवेल लगा हुआ है बिजली कंपनी ने कस्टम गेट पर नगर पालिका का एक ट्यूबवेल दर्शाकर बिजली बिल भेज दिया है।
इसी प्रकार ही जल्द ठकुरपुरा के पास सर्विस क्रमांक नं. 282849, पुलिस लाइन 1021013, बिग सिनेमा इंद्रपुरम 398731, तलैया झांसी रोड 218125, राजपुरा रोड 304341, हड़दौल मंदिर 304979, मीट मार्केट सईसपुरा 345301, वीटीपी स्कूल के पीछे 304517, गांधी पार्क कंट्रोल रूम पर तो दो-दो ट्यूबवेलों के मीटरों के बिल आ रहे हैं,जबकि गांधी पार्क में एक मात्र ट्यूबवेल लगा हैए जिसका भुगतान नगर पालिका कर रही हैए लेकिन यहां दूसरे सर्विस क्रमांक के मीटर की रीडिंग भरकर पैसों की मांग की जा रही है।