शिवपुरी। उप स्वास्थ्य केंद्र मुढ़ेरी की जननी एक्सप्रेस में मंगलवार की रात उस समय आग लग गई, जब वह कॉल पर जमुनिया गांव में एक गर्भवती महिला को लेने जा रही थी।
अचानक भड़की आग से बचने के लिए ड्राइवर ने कूदकर बमुश्किल अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि हादसे के वक्त जननी एक्सप्रेस में ड्राइवर के अलावा कोई नहीं था। उधर स्वास्थ्य विभाग को 12 घंटे बाद भी हादसे की खबर नहीं थी।
जननी एक्सप्रेस क्रमांक एमपी-07-223 के ड्राइवर जगदीश पुरी निवासी ग्राम मुढ़ेरी के पास रात 3:10 बजे कॉल आया कि जमुनिया गावं की करिश्मा पत्नी दिलीप को प्रसव के लिए लाना है। कॉल आते ही जननी एक्सप्रेस का ड्राइवर जगदीश गाड़ी लेकर जमुनिया के लिए रवाना हुआ।
गांव पहुंचने से पहले ही खुले मैदान में अचानक जननी एक्सप्रेस में आग भड़क गई। जब जगदीश ने पीछे घूमकर देखा तो वैन से आग की लपटें उठ रहीं थीं। घबराहट में वह कूदकर भागा और जल्दबाजी में उसका मोबाइल भी वैन में ही छूट गया।
लगभग 10 मिनट में पूरी जननी एक्सप्रेस ढांचे में तब्दील हो गई। चूंकि जगदीश का मोबाइल भी वैन में लगी आग में जलकर नष्ट हो गयाए इसलिए उसने उप स्वास्थ्य केंद्र की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता को पूरे मामले की सूचना दी। प्रसूता करिश्मा को साढ़े तीन बजे दूसरी एंबुलेंस से प्रसव के लिए ले जाया गया। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
अब टॉपरो की उत्तर पुस्तिका होंगी सार्वजनिक
शिवपुरी। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने म्रप्र ने दसवीं और बाहरवी का परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए दसवी और बाहरवी में विभिन्न विषयो में टॉपर बच्चो के उत्तर पुस्तिका सार्वजनिक करेगा।
बताया गया है कि यह कवायाद बच्चो के रिजल्ट सुधारने के उद़देश्य से की गई है, इसमें बच्चे अपनी तैयारिया करते समय म्रप्र के टॉपरो के उत्तर पुस्तिका को देख कर तैयारिया कर सकते है कि टॉपरो ने कैसे उत्तर लिखे है और इनका अनुशरण भी कर सकते है।
जानकारी के अनुसार
बच्चे फिलहाल मैरिट लिस्ट में शामिल हुए बच्चों की उत्तर पुस्तिकाओं को सिर्फ देख सकते हैं जल्द ही इस बात की व्यवस्था भी की जा रही है कि इन उत्तर पुस्तिकाओं को डाउन लोड भी किया जा सके।
छात्र उत्तर पुस्तिकाओं के अध्ययन के लिए स्कूल शिक्षा विभाग की बेबसाइट एमपीबीएसई डॉट एनआईसी डॉट इन पर आइकन दिया गया है इस पर क्लिक करके परीक्षार्थी को विषयवार लिंक मिलेंगे छात्र अपनी स्वेच्छा अनुसार विषय का चयन कर उत्तर पुस्तिकाएं देख सकेंगे विभाग की इस सुविधा का लाभ शिक्षा सत्र 2014-15 में होने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों विद्यार्थी उठा सकते हैं