बाबा भैरोदास की भजन संध्या संपन्न

शिवपुरी। बाबा भैरोदास के द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम भक्तिभाव के साथ संपन्न हुआ । नबाव साहब रोड़ क्षेत्र में रहने वाले अनिल बघेल के यहां उनके बालक के जन्मदिन के अवसर पर बाबा भैरोंदास की भजन संध्या का आयोजन उनके द्वारा किया गया।
भजन संध्या में बाबा भैरोदास के साथ मथुरा से आए कलाकार बलबंत सैनी ने वैन्जों वादन पर एवं शिवपुरी के बाबा के चरण सेवक संजय शर्मा ने ढोलक पर संगत की। भजन समा्रट के नाम से पहचाने जाने वाले बाबा भैरोदास ने अपने भजनों एवं बांसुरी वादन से वहां उपस्थित सभी श्रवणार्थियों को मंत्र मुग्ध कर दिया। बाबा भैरोदास के भजन पायो जी मैने राम रतन धन पायों........, हरी बिन तैरो कौन सहारों........, और सुप्रसिद्व भजन यदि नाथ का नाम दयानिधि है तो दया वो करेंगे कभी न कभी........ पर भी लोगों ने महाराज के जयकारों के साथ कलाकारों का उत्साह वर्धन किया और कार्यक्रम में चारचांद लगा दिये थे बाबा की आवाज एवं बांसुरी के दीवाने लोगों ने बताया कि बाबा भैरोदास जी के द्वारा शिवपुरी के अलावा भी कई जगह कार्यक्रम किए जाते हैं जहां वह उनके साथ ही पहुंचकर आनंद लेते हैं   सतनवाडा पर स्थित प्राचीन खैरे वाले हनुमान जी बाबा भैरोदास का स्थान है जहां पर वह अपने शिष्यगणों के साथ वैराग्य में रमे हुए है । ज्ञातव्य हो कि बाबा भैरोदास के द्वारा शिवपुरी जिले के अलावा और भी कई जगह मंदिरों एवं मोहना में एक मस्जिद का निर्माण कराया गया है जहां मुस्लिम भाई नमाज अता करते हैं सभी धर्मों के लोग बाबा में आस्था रखते हैं और इसलिये उन्हें परम संत के नाम से जाना जाता है।