सेवा संस्कार संस्था कराएगी संविदा शिक्षक भर्ती की नि:शुल्क तैयारी

शिवपुरी। वीर सावरकर उद्यान शिवपरी में सेवा संस्कार संस्था कल प्रात: 8 बजे से संवदि शिक्षक वर्ग 1, 2 और 3 की चयन परीक्षा की निशुल्क कक्षाएं संचालित करेगी।
जिसमें हरिशचंद भार्गव हिंदी, हीरालाल शर्मा अंग्रेजी, प्रदीप लाक्षाकार संस्कृत, प्रशांत गुप्ता गणि एवं तर्कशकित, एमएस द्विवेदी गणित  पढाएंगे। संस्था द्वारा बाल विकास एवं विज्ञान विषयों के लिए उचित व्यवस्था की गई है। जिसकी अधिक जानकारी के लिए कबीर कोली के मोबाइल नंबर 9691998268 और प्रशांत गुप्ता के मोबाइल नंबर 9685659189 पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही वीर सावरकर उद्यान में निशुल्क कोचिंग संचालित कर रहे एवं संस्था के संयोजक मधुसूदन चौबे सर से भी संपर्क किया जा सकता है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!