शिवपुरी। आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावासों एवं आश्रमों में अव्यवस्थायें पाये जाने पर जिला संयोजक ने 7 अधीक्षकों के विरूद्ध कारण बताओं नोटिस जारी किए है। आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक आई.यू.खांन ने जिले के विकासखण्ड पोहरी, शिवपुरी, करैरा, पिछोर एवं खनियाधांना में संचालित 32 छात्रावासों एवं आश्रमों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान शिवपुरी विकासखण्ड के आदिवासी बालक आश्रम धुवानी में अव्यवस्थायें पाये जाने पर संस्था के अधीक्षक राजेन्द्र महादुले को व आदिवासी बालक आश्रम डबिया में अव्यवस्थायें पाये जाने पर अधीक्षक राहुल श्रीवास्तव को, आदिवासी बालक छात्रावास सुरवाया के अधीक्षक रामरतन सोलंकी को कारण बताओं नोटिस दिए गए है। इसी प्रकार पिछोर विकासखण्ड के आदिवासी बालक आश्रम करारखेड़ा एवं अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास करारखेड़ा में अव्यवस्थायें पाये जाने पर अधीक्षक अंबिका भगत एवं कन्या छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती अन्नाटोप्पों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। खनियांधाना विकासखण्ड में संचालित आदिवासी बालक आश्रम पीपलखेड़ा में अव्यवस्थायें होने पर अधीक्षक देवेन्द्र भार्गव के निलंबन संबंधी कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि जिला जिलाधीश राजीव दुबे ने कार्यालय प्रमुखों को छात्रावास एवं आश्रमों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे। इसी तारत य में छात्रावास एवं आश्रमों का निरीक्षण किया गया।