शिवपुरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें शिवपुरी विभाग के विभाग संयोजक नवनीत सैन द्वारा बदरवास प्रवास के दौरान बदरवास नगर की कार्र्यकारिणी का गठन किया गया।
जिसमें सुजीत यादव नगर अध्यक्ष सोनू सोलंक को नगर मंत्री, सौरव अग्रवाल एवं अंशुल राठौर को उपाध्यक्ष, लोकेन्द्र शर्मा, गोविन्द सैन, पियूष जैन को सहमंत्री, नीलेश नामदेव कार्यालय मंत्री, अभिषेक नामदेव, नरेन्द्र बाथम, कोषाध्यक्ष, विशाल बैरागी, कार्यकारिणी सदस्य आदि को जि मेदारी दी गई।
प्रांतीय सदस्य रोहित सिंघल विभाग संयोजक नवनीत सैन ने बताया कि विद्यार्थी परिषद हमेशा छात्रहित और देशहित में कार्य करता रहता है। चाहे वह 18 वर्ष की आयु में मतदेने का अधिकार हो भ्रष्ट कुलपतियों को पद से हटाने की मांग हो या भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई हो। विद्यार्थी परिषद सदैव तैयार रहती हैं।