अपहर्ता को पेड़ से बंधा छोड़कर भाग गए डकैत

शिवपुरी। जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सड़ के निवासी एक युवक का पांच हथियार बंद बदमाशों द्वारा उस समय अपहरण कर लिया गया। जब वह अपना टे्रक्टर एवं हैरो लेकर खेत जोतने जा रहा था लेकिन पुलिस ग्रामीणों द्वारा शीघ्र ही जंगल में दविश दिये जाने पर अपहरण कर्ता बदमाश अपहर्ता को पेड़ से बंधा हुआ छोड़कर फरार हो गए।

पोहरी एसडीओपी एसएन मुखर्जी से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामअवतार पुत्र राजाराम यादव उम्र 22 साल निवासी सड़ अपना ट्रेक्टर हेरो लेकर खेत जोतने के लिए जा रहा था। तभी पहले से घात लगाये बैठे पांच हथियार बंद बदमाशों द्वारा महादेव घाटी से उसका अपहरण कर लिया गया। पांच बदमाशों में से तीन के पास बंदूकें एवं दो के पास लाठी थी।  जिसकी सूचना मोबाईल के माध्यम से रामअवतार ने छोटे भाई नवाब को दी। नबाब द्वारा अपहरण की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। 

पुलिस को सूचना मिलते ही बैराड़, गोवर्धन, पोहरी, गोपालपुर के एसओ मय पुलिस बल के जंगल की ओर कूच कर गए वहीं दूसरी ककरई, सड़, शुक्रवारा के ग्रामीणजन एक एकत्रित होकर बदमाशों की तलाश में जंगल में निकल पड़े। इस बीच तीन अपहरण कर्ताओं द्वारा रामअवतार से पूछा कि तुम यादव हो या धाकड़, जब रामअवतार ने अपने आपको यादव तो उन्होंने उसके साथ थोड़ी नर्मी बरती और छोड़ दिया। पुलिस एवं ग्रामीणों से घिरा हुआ देखकर कर बदमाश वहां से फरार हो गए। पुलिस फरियादी की रिपोर्ट पर से अज्ञात बदमाशों के खिलाफ डकैती अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी हैं।  
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!