शिवपुरी। आज सुबह रेलवे क्रासिंग पर एक यात्री बस और ट्रक की आमने सामने भिडंत हो गई। जिसमें ट्रक और बस क्षतिग्रस्त हो गए। घटना का सुखद पहलूं यह रहा कि दोनों वाहनों में बैठे लोगों को कोई हानि नहीं हुई। घटना में सिर्फ 6 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। जिन्हें अस्पताल में इलाज के बाद अपने-अपने घरों को रवाना कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 11 बजे शिवपुरी से पोहरी जाने के लिए निकली सिद्ध बस रेलवे क्रासिंग के पास निकली ही थी। उसी समय रेलवे स्टेशन की ओर से आ रहे एक ट्रक ने बस में सामने से जोरदार टक्कर दे दी। जिससे बस सड़क से उतरकर नीचे किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। इस घटना के बाद ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं बस को भी काफी नुकसान हुआ। हालांकि बस में बैठे यात्री इस घटना में सुरक्षित हैं। जबकि 6 यात्रियों के यहां मामूली चोटें आई। जिनकी मरहम पट्टी अस्पतल में की गई और उन्हें छुट्टी दे दी गई। जिनके नाम ज्ञात नहीं हो सके हैं। वहीं ट्रक का चालक और क्लीनर भी सुरक्षित हैं।