हेलमेट पहनने में शर्म नहीं गर्व महसूस करें: एडी. एसपी सिंह

शिवपुरी। 15 दिनों से शहर में चल रहे हेलमेट अभियान के आज अंतिम दिन यातायात थाने पर जागरुकता पैदा करने के लिए एक कार्यक्रम रखा गया इसके बाद शहर में एनसीसी के छात्रों सहित कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली।

इस अवसर पर एडी. एसपी आलोक सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाई, वहीं कार्यक्रम में मु य अतिथि के रूप में पधारे एडी. एसपी श्री सिंह, एसडीओपी एसकेएस तोमर और श्री राणा ने अपने-अपने उद्गार व्यक्त किये और वहां मौजूद छात्र-छात्राओं सहित ट्रेफिक पुलिस को भी समझाइश दी।

कार्यक्रम सुबह 11 बजे प्रारंभ हुआ जिसमें सर्वप्रथम एसडीओपी एसकेएस तोमर ने अपने उद्गार व्यक्त किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह जब इंदौर में थे तब वह ट्रेफिक सुधारने के लिए जागरुकता अभियान चलाते रहे और उनके प्रयासों से इंदौर की ट्रेफिक व्यवस्था पटरी पर आई, वहीं श्री राणा ने वहां मौजूद इंडिपेंडेंट  इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया एण्ड फिल्म कॉलेज के छात्र-छात्राओं सहित ट्रेफिककर्मियों को सुझाव देते हुए कहा कि जब जब तक आमजन  ट्रेफिक व्यवस्था में सहयोग नहीं करेंगे तब तक शिवपुरी का ट्रेफिक सुधार नहीं होगा।

उन्होंने इस अभियान में शहरवासियों से अधिक से अधिक सहयोग करने की अपील की है। साथ ही शहर को किस तरह व्यवस्थित किया जाए। इसके लिए ट्रेफिककर्मियों को भी सुझाव दिए। कार्यक्रम के अंत में एडीशनल एसपी आलोक सिंह ने मंच से कहा कि हेलमेट पहनने में शहरवासी शर्म महसूस न करें और अपने आप पर गर्व करें कि उनके द्वारा हेलमेट पहनकर अपने जीवन के साथ-साथ यातायात व्यवस्था को भी बनाए  हुए हैं।

उन्होंने समारोह में कहा कि लोगों को पहले यह जानना चाहिए कि यातायात नियम क्यों बने हैं। इसे समझने के बाद वह उसे अपने जीवन में उतारें। क्योंकि यातायात के नियमों का पालन करने से उनका और उनके परिवार का भविष्य संवरेगा। उन्होंने कहा कि यातायात कोई दण्डात्मक कार्रवाई नहीं है। यह तो सुधारात्मक कार्रवाई है। उन्होंने भारत और अमेरिका की तुलना करते हुए कहा कि भारत में प्रतिवर्ष साढ़े नौ लाख व्यक्ति सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवाते हैं। जबकि अमेरिका में एक वर्ष में 1200 व्यक्ति सड़क दुर्घटना जान गंवाते हैं।

इससे तुलना की जा सकती है कि हमारे देश में यातायात व्यवस्था की क्या हालत है और इस व्यवस्था को सुधारने में केवल पुलिस का ही सहयोग नहीं है। इस व्यवस्था में देशवासियों को भी अपना योगदान देना चाहिए। इसके बाद श्री सिंह ने हेलमेट जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जो यातायात थाने से प्रारंभ होकर राजेश्वरी रोड, गुरूद्वारे होते हुए माधव चौक पहुंची। जहां रैली का समापन किया गया। यह कार्यक्रम पिछले 15 दिनों से इंडिपेंडेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया एण्ड फिल्म द्वारा यातायात जागरूकता के लिए चलाया जा रहा था।

जिसमें कॉलेज के छात्रों ने 8, 9 और 10 सित बर को चौराहों पर नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुति देकर लोगों को ट्रेफिक नियमों की जानकारी दी और उन्हें ट्रेफिक नियमों के पालन करने के लिए प्रेरित किया। आज से कॉलेज के छात्र स्कूलों में जाकर नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुति देंगे और लोगों को ट्रेफिक के नियमों से अवगत कराएंगे। कार्यक्रम में ट्रेफिक प्रभारी श्री विश्रोई सहित पूर्व ट्रेफिक प्रभारी अर्जुन ता ब्रे सहित बड़ी सं या में ट्रेफिक पुलिस के जवान और एनसीसी के छात्र और छात्राओं ने भाग लिया।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!