एसबीआई ने ग्राहकों का कराया नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

शिवपुरी। भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय में विगत दिवस बैंक द्वारा पेंशनरों, ग्राहकों एवं बैंक स्टाफ का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शहर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. एम.एस1 ऋषिश्वर एवं उनकी टीम द्वारा ब्लडप्रेशर, सुगर, परीक्षण नि:शुल्क किया गया। जिसमें 100 से अधिक बैंक ग्राहकों एवं शिवपुरी स्थित एसबीआई की चारों शाखाओं व क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारियों का भी स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सकीय परामर्श दिया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्ष क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के क्षेत्रीय प्रबंधक दिनकर अर्गल ने की। उन्होंने स्वास्थ्य शिविर में कहा कि आज की भाग दौड़ की जिंदगी में मनुष्य के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। कर्ई बीमारियां बढ़ती उम्र के साथ जन्म ले रहीं है। व्यक्ति के दुर्घटनाग्रस्त होने या गंभीर रूप से बीमार होने पर लाखों रूपए खर्च होते हैं। जबकि व्यक्ति चाहे तो मामूली सी बीमा राशि देकर अपने इलाज के बड़े खर्चे से बच सकता है। 

जनरल इंश्योरेंस के व्यवसायिक अधिकारी अरविन्द जैन ने कहा कि स्वास्थ्य परीक्षण का उद्देश्य बुजुर्ग पेंशनरों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करना है। एसबीआर्ई जनरल की बीमा किस्त किसी भी अन्य स्वास्थ्य बीमा कंपनी की तुलना में सस्ती हैं। उन्होंने बताया कि मात्र 1300 रूपए प्रीमियम राशि पर एक लाख रूपए तक उपचार का खर्चा भारतीय स्टेट बैंक के जनरल इंशोरेंस के तहत वहन किया जाता है। उम्र के हिसाब से प्रीमियम की राशि परिवर्तनशील हैं। 

कार्यक्रम का संचालन एसबीआई संजय वर्मा ने व आभार प्रदर्शन एसबीआई लाईफ शिवपुरी के बीडीयम आशीष सोलंकी ने किया। इस मौके पर क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के विकास शर्मा, धर्मेन्द्र सेंगर, शिवेश गुप्ता, ममता प्रजापति नेहा जुनेजा, मोनिका वर्मा, माधव चौक शाखा के मु य प्रबंधक, नीरज चौबे, अनिल आर्य, राजीव नंदन, ऋचा शर्मा, अनीता जैन, गुरूद्वारा शाखा के मु य प्रबंधक महेश गर्ग, चौहान, केडीपी यादव, सुभांगी बांगीकर, सोनम गुप्ता, निवेदितादुबे, न्यूब्लॉक शाखा, श्रीमती दुर्गेश नंदनी श्रीवास्तव एवं पर्सनल बैंकिग ब्रांच के आर कारपेंटर ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।