मंदिर जा रहे युवक अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत

शिवपुरी। नवरात्रा के दिनों में मॉं की भक्ति करने मंदिर जा रहे एक 17 वर्षीय युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। घटना इतनी भीषण थी कि मृतक युवक का चेहरा बुरी तरह चकनाचूर हो गया और उसके चेहरे भाग इधर-उधर पड़े हुए थे। बाद में स्थानीय लोगों द्वारा ए बुलेंस को सूचित कर मृतक का शव अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने इस घटना में धारा 304 ए के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार शहर के डाढ़ां शंकरपुर झींगुरा निवासी 17 वर्षीय करन सिंह पुत्र अशोक कुमार बरार सुबह अपनी बाईक क्रमांक एम पी 33 एच.जी.4816 से नवरात्रि के दिनों में मॉं के दर्शन को निकला था। लेकिन मंदिर पहुंचने से पहले ही उसे एक अज्ञात वाहन ने लक्ष्मीनिवास के समीप जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। अज्ञात वाहन की टक्कर से अलसुबह इस घटना को लेकर वहां से गुजर रहे लोगों का जमाबड़ा दुर्घटना स्थल पर हो गया और तत्काल ए बूलेंस को सूचित किया। यह दुर्घटना इतनी भीषण थी कि युवक का धड़ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसके शरीर के चेहरे का कुछ हिस्सा रोड़ पर इधर-उधर डला नजर आया। इस घटना में पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!