भागवत कथा सुनने उमड़ा जन सैलाव

बदरवास। कस्बे मे नवरात्रा महोत्स्व के उपलक्ष में सिद्ध बाबा समिति दृ।रा पावर हाउस ऐरिया में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा सुनने के लिए प्रतिदिन भक्तजन बड़ी सं या में उपस्थित होते हैं।
कथा बक्ता श्री पंण् दुर्गा प्रसाद जी महाराज दृ।रा भगवान श्री क्रष्ण की लीलाओं का वर्णन किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष राजू ग्वाल ने बताया की नवदुर्गा महोत्सव के तहत समिति और कस्बे की जनता के सहयोग से भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। उसी दौरान रात्री के समय स्थानीय कलाकरों दृ।रा  रामलीला भी दिखलाई जाती है जैसमें भक्त जन श्री रामजी कि कथा का आनंद लेते नजर आते हैं। कथा विसर्जन के साथ नगर  भोजन  कराया जायेगा समिति के सदस्य राकेश सैन ए जग्गी बाबा ए भूरा सैनए हेमंत ग्वाल आदि ने सभी नगरवासीयों से कार्यक्रम में भाग लेने व सहयोग प्रदान करने का आव्हान किया है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!