पत्रकार संजय ढींगरा के भाई टिंकू का हृदयाघात से निधन

शिवपुरी। पत्रकार संजय ढींगरा के अनुज टिंकू ढींगरा पुत्र एएस ढींगरा उम्र 35 वर्ष का गत दिवस हृदयाघात से आकस्मिक निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज  शोकाकुल माहौल में मुक्तिधाम शिवपुरी में किया गया। श्री ढींगरा के निधन पर प्रदेश सरकार की उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त कर दिवंगत आत्मा की शांति की ईश्वर से प्रार्थना की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यवसायी टिंकू ढींगरा को कल अचानक दिल का दौरा पड़ा। उन्हें तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों के भरसक प्रयास के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। दिवंगत टिंकू ढींगरा विवाहित थे और संतान के रूप में उनके एक पुत्र और पुत्री  हैं। उनके निधन से पूरे परिवार में शोक का माहौल व्याप्त हो गया। 

उन्हें श्रृद्धाजंलि अर्पित करने वालों में उद्योग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, विधायक प्रहलाद भारती, डॉ. रामकुमार शिवहरे, पत्रकार प्रमोद भार्गव, अशोक कोचेटा, बृजेश सिंह तोमर, ललित मुदगल, अजय खेमरिया, संजय बैचेन, भगवत शर्मा, अनुराग जैन, सेमुअल दास, रंजीत गुप्ता, अभय कोचेटा, विपिन शुक्ला, दीपेन्द्र चौहान, उमेश भारद्वाज, राजू (ग्वाल) यादव, मणिकांत शर्मा, रशीद खान, अशरफ कुर्रेशी, राजू शर्मा, रोहित मिश्रा, अनुपम शुक्ला, विनय राहुरीकर, ज्ञानचंद जैन, वीरेन्द्र भुल्ले, अशोक अग्रवाल एडवोकेट,  देवेन्द्र समाधिया, विजय शर्मा, भाजपा नेता संजय गौतम, तेजमल सांखला, जिनेन्द्र जैन, धनीराम रावत आदि शामिल हैं।