नुक्कड़ नाटक के माध्यम से होगा कुरीतियों के विरूद्ध प्रदर्शन

शिवपुरी-समाज में फैली हुई कुरीतियों को लेकर लोगों की अवधारण को दूर करने के लिए आजाद परिन्दे (आजाद फिल्म्स का नाटक मंचन दल) द्वारा नुक्कड़ नाटक व रैली के माध्यम से कुरीतियों से अवगत कराया जाएगा और इन्हें मिटाने व इनसे दूरी बनाए रखने के लिए नाटक का प्रदर्शन भी किया जाएगा। प्रात: 9 बजे माधवचौक से रैली निकलेगी।

आजाद फिल्म्स के शिवम दीक्षित व आजाद परिन्दे के राहुल शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि आजाद परिन्दे दिल्ली की भांति शहर शिवपुरी में भी एक रैली का आयोजन करने जा रही है। इस रैली के माध्यम से आजाद परिन्दे द्वारा समाज में फैली हुई कुरीतियां जैसे बाल अपहरण, बाल मजदूरी, भ्रूण हत्या आदि का प्रत्यक्ष रूप से विरोध होगा व रैली में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से समाज को हाय-हौले के स्थान पर जयहिंद का प्रवाह जन-जन में हो, के लिए संदेश भी दिया जाएगा। 

इस कार्यक्रम में आजाद फिल्म्स व शहर के विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ता भी इस रैली में शामिल होंगें। रैली माधवचौक से शुरू होकर राजेश्वरी रोड़ होते हुए पोलोग्राउण्ड पर समापन होगी। इस दौरान इस रैली में शहरवासियों से भी शामिल होने का आग्रह किया गया है।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!