सीएम हेल्पलाईन में की गई शिकायत गायब

शिवपुरी। सीएम हेल्पलाइन में की गई शिकायत भी साठगांठ के जरिए डिलीट कर दी गई है यह आरोप ग्राम पंचायत नोहरी के सरपंच प्रीतम आदिवासी ने कलेक्टर से शिकायत करते हुए जड़ा है प्रीतम आदिवासी ने कलेक्टर को सौंपी अपनी शिकायत में कहा है कि सीईओ जनपद ब्लॉक शिवपुरी डीएम शास्त्री ने बाबू के साथ मिलकर शिकायत को डिलीट कर दिया है

मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन के 181 पर की गई थी, परंतु अब पोर्टल पर शिकायत के संबंध में कोई जानकारी मौजूद नहीं है प्रीतम आदिवासी ग्राम पंचायत नौहरी जनपद पंचायत शिवपुरी ने शनिवार को कलेक्टर को सौंपे अपने शिकायती आवेदन में उल्लेख किया है कि उसने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत क्रमांक 138994 दिनांक 18 अगस्त 2014 को दर्ज कराई थी।

मामले में लिपिक संजीव श्रीवास्तव और सीईओ डीएम शास्त्री ने आपस में सांठगांठ कर शिकायत को पोर्टल पर से ही दबवा दिया हालांकि लोकसेवा केंद्र के प्रभारी रवि शर्मा के मुताबिक यह संभव नहीं है क्योंकि शिकायत सीधे भोपाल जाती है और वहीं से शिकायत का फोलोअप लिया जाता है

18 अगस्त 2014 को दलित सरपंच ने सीएम हेल्पलाइन में एक शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें ग्राम पंचायत नौहरी के सचिव द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की जांच सन 1995 से कराए जाने की मांग की गई थी इस संबंध में 22 अगस्त 2014 को एक आवेदन और लिपिक संजीव श्रीवास्तव को दिया गया था इस संबंध में न तो प्रार्थी से कोई बातचीत की गई और न ही उसे शिकायत के जांच के संबंध में कोई सूचना दी गई।

जब मामले की जांच-पड़ताल की गई तो पता चला कि सीईओ जनपद लिपिक संजय श्रीवास्तव ने अफसरों के साथ सांठगांठ करके सचिव की शिकायत को पोर्टल से विलोपित करा दिया है।