शिवपुरी। ओम नम: शिवाय मिशन द्वारा पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं पूजन कार्यक्रम कल से प्रारंभ होगा। जिसमें मिट्टी के शिवलिंग निर्माण कर उनकी पूजा अर्चना की जाएगी। यह कार्यक्रम पंण्डित रामेश्वरदयाल शर्मा व वृंदावन से पधारे पण्डित बृजभूषण महाराज के सानिध्य में संपन्न होगा।
ओम नम: शिवाय मिशन द्वारा जारी प्रेस बयान के अनुसार जन जन की खुशहाली एवं समृद्धि के लिए मिशन द्वारा पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं पूजन का कार्यक्रम शिवलोक बारह चतुर्लिंग मंदिर निर्माण स्थल ठकुरपुरा के सामने किया जा रहा है। यह शिवलिंग निर्माण 2 अगस्त शनिवार से 9 अगस्त शनिवार तक जारी रहेगा।
यह जानकारी देते हुए मिशन के अध्यक्ष दामोदर राठौर ने बताया कि शिवपुराण के अनुसार कलयुग में पार्थिव लिंग श्रेष्ठ है। इसके पूजन से पूजक को धन एवं आयु की वृद्धि होती है। यह तुष्टि, पुष्टि एवं लक्ष्मी को देने वाली है। शिव की यह शैवी भक्ति, धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष तथा सभी सिद्धियां प्रदान करने वाली है एवं मृत्यु से विजय दिलाने वाली है। उन्होंने मिशन की ओर से सभी शिव भक्तों से पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम में पधारने की अपील की है। कार्यक्रम समाप्ति के दिन 9 अगस्त को भण्डारे का आयोजन भी किया जाएगा।