शिवपुरी। शहर से करीब 15 किमी दूर पडौऱा गुरूद्वारे के पास एबी रोड़ पर अज्ञात लुटेरो ने रापी लगाकर एक ट्रक को रोक लिया और ट्रक ड्रायवर काी हत्या कर दी ओर क्लीनर को मरा हुआ छोड़ भागे।
जिससे ट्रक चालक मोह मद शरीफ ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया और क्लीनर मोह मद कलाम को बदमाश मरा समझकर छोड़ गए। घटना के बाद बदमाश मृतक और घायल के मोबाइल लूटकर ले गए। इस घटना की सूचना हाइवे से गुजर रही एंबुलेंस के चालक ने पुलिस को दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमेठी के चालीस गांव से नींबू भरकर कानपुर जा रहे ट्रक क्रमांक एमपी 36 टी 9797 को रात्रि करीब ढाई से तीन बजे के बीच तीन से चार की सं या में आए अज्ञात बदमाशों ने रांपी लगाकर पड़ोरा के पास पंचर कर दिया और ट्रक में बैठे ट्रक चालक मोह मद शरीफ और क्लीनर मोह मद कलाम पर हॉकी और लाठियों से हमला बोल दिया। जबकि ट्रक में बैठे ट्रक मालिक का पुत्र मोह मद सलमान बदमाशों को चकमा देकर वहां से भाग गया।
जहां बदमाशों ने चालक मोह मद शरीफ को लाठियों से निर्ममतापूर्वक मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं मोह मद कलाम को मरा समझकर मौक पर छोड़ गए और दोनों के पास रखे मोबाइलों को लूटकर ले गए। घटना के समय एक एंबुलेंस वहां से गुजर रही थी। जिसके चालक ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी।
जबकि मौके से जान बचाकर भागा मोह मद सलमान पड़ोरा चौराहे के पास स्थित राजू ढाबे पर पहुंचा। जहां उसने ढाबा संचालक के साथ थाने पहुंचकर घटना का विस्तृत विवरण बताया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को वहां से उठवाकर घायल को स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या सहित लूट का मामला दर्ज कर लिया है।