इनरव्हील क्लब ने मनाई तुलसी जयंती, विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

शिवपुरी-तुलसी जयंती एवं फ्रेण्डशिप दिवस के अवसर पर समाजसेवी संस्था इनरव्हील क्लब शिवपुरी द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। तुलसी जयंती के अवसर पर क्लब द्वारा अंताक्षरी का आयोजन किया गया। इस मौके पर तुलसी जयंती के संदर्भ में तुलसी दोहा प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
जिसमें प्रतियोगियों को पुरूस्कृत कर तुलसी जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्रदाय करते हुए इनरव्हील क्लब अध्यक्षा श्रीमती सोनिया सांखला व सचिव राखी जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि भगवान राम के जीवन को आधार बनाकर रामायण रचियता  गोस्वामी तुलसीदास के जीवन से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। तुलसी जयंती के अवसर पर तुलसीदास के चित्र पर माल्यार्पण किया गया व पूजन विधि उपरांत तुलसीदास से संबंधित वक्तव्य व अन्य प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई। इस अवसर पर तुलसी जी के दोहों पर आधारित प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें सर्वाधिक दोहे बोलने पर रानी गोयल व कुसुम गुप्ता को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया साथ ही फ्रेण्डशिप डे के अवसर पर इनरव्हील क्लब द्वारा खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें फ्रेण्डशिप बैंड बांधकर एक-दूसरे को बधाई दी गई व विजयी प्रतिभागियों को पुरूस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर सुधा गुप्ता, मृदुला राठी, रेणु सांखला, चन्दा अग्रवाल, सुनीता भाण्डावत, अल्का सांड, सुनीता गौड़, आशा गुप्ता मु य रूप से उपस्थित थीं। अंत में सभी के लिए प्रसाद वितरित किया गया।