शिक्षकों के निलंबन कार्यवाही का विरोध 7 को सौंपा जाएगा ज्ञापन

शिवपुरी। जिस प्रकार तालीबानी हुकूमत से थर्राया अफगानिस्तान उसी तरह जिला प्रशासन शिक्षकों पर तालीबानी हुकूमत कर रहा है।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पिपलौदा एवं जिला संगठन चन्द्रशेखर शर्मा एवं शिक्षक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रसीद खान शाबिर तथा राज्य कर्मचारी कांग्रेस संघ के अजमेर सिंह यादव, शिक्षक संघ के कमलकांत कोठारी ने संयुक्त रूप से बताया कि गत दिवस आयुक्त पंचायत एवं ग्रामीण विकास रघु़वीर श्रीवास्तव द्वारा स्कूल चलें अभियान की मॉनिटरिंग के दौरान पिछोर विकासखण्ड पिछोर विकासखण्ड अंतर्गत प्रा.वि.नांद में पदस्थ शिक्षक बाबू लाल तिवारी सहायक शिक्षक श्रीमती लीला कोली सहायक अध्यापक, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पिछोर के आदेश क्रमांक/पूरक परीक्षा/2014/245 दिनांक 05.07.14 के पालन में दिनंक 7.7.14 से 15.7.14 तक हाईस्कूल/हा.से.पूरक परीक्षा में परीक्षा केन्द्र शा.उ.मा.वि. पिछोर में पर्यवेक्षक के रूप में पर्यवेक्षण कार्य कर रहे थे परन्तु स्कूल चलें हम अभियान के अंतर्गत आयुक्त पंचायत एवं ग्रामीण विकास द्वारा 15.7.14 को प्रा.वि.नांद का निरीक्षण किया। 

निरीक्षण में शिक्षकों को अनुपस्थित मानकर निलंबन की कार्यवाही की गई परन्तु दोनों शिक्षक नियमानुसार विकासखण्ड शिक्ष अधिकारी के आदेश के पालन कर हाईस्कूल/हा.से.पूरक परीक्षा डयूटी दे रहे थे जिसकी सूचना हस्ताक्षर पंजी पर भी दर्ज थी परन्तु आयुक्त द्वारा दोनेां शिक्षकों को निलंबित किया जो कि प्रशासन की तानाशाही का द्योतक है। 

इसी प्रकार प्रदीप शर्मा सहायक शिक्षक प्रा.वि.गोंधारी कोलारस अपनी पुत्री की शादी में संकुल प्राचार्य से विधिवत अवकाश प्राप्त कर गए थे जिनकी जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दो दिवस का वेतन काटा गया। कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पिपलौदा एवं चन्द्रशेखर शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इस प्रकार की कार्यवाहियों का कर्मचारी कांग्रेस घोर विरोध करती है और आगामी 7 अगस्त 14 को दोप.3 बजे समस्त कर्मचारी संगठन कलेक्टर शिवपुरी को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं से अवगत कराऐंगें।