कल से हो रही बारिश ने लोगों को दी राहत

शिवपुरी। पिछले काफी समय से भीषण गर्मी झेल रहे शहरवासियों को कल से प्रारंभ हुई बारिश में राहत प्रदान की गई। जिससे शहर का मौसम भी खुशगवार हो गया है। आज सुबह से ही रिमझिम फुहार चलती रही। वहीं बीच-बीच में तेज बारिश भी होती रही। जिससे शहर की सड़कें लबालब हो गईं।
जिससे सड़कों पर छोटे-छोटे बच्चे पानी से अठखेलियां करते देखे गए। इसके साथ ही मौसम में बदलाव आते ही लोगों का पिकनिक स्पॉट सहित पर्यटक स्थलों पर जाना शुरू हो गया। वहीं बंद पड़े झरने भी झरने लगे।


आज सुबह हल्की धूप के बाद रिमझिम फुहारों ने शहर को घेर लिया और कुछ ही समय बाद तेज बारिश शुरू हो गई। जिससे मौसम सुहावना हो गया। वहीं शहर से तीन किमी दूर भदैया कुण्ड और छत्री पर शहरवासियों का पहुंचना शुरू हो गया। सावन के मौसम की यह पहली बारिश ने लोगों को राहत प्रदान की। लगातार तीन दिनों से हो रही नगर में बारिश के चलते लोगो में उत्साह का वातावरण देखने को मिला। वहीं किसानों ने भी बुआई कर अपनी फसल बोने की शुरूआत की। अंचल में कई जगह तेज बारिश हुई तो वहीं कई जगह मध्यम बारिश का दौर लगातार दिन भर चलता रहा।