अग्रवाल मित्र मंडल सांस्कृतिक कार्यक्रमों से पहले करेगा रक्तदान

शिवपुरी। अग्रवाल मित्र मंडल द्वारा आयोजित संस्था के स्थापना दिवस पर रजत जयंती समारोह मनाने के उपलक्ष्य में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन अग्रवाल मित्र मंडल व महिला मित्र मंडल द्वारा 19 एवं 20 जुलाई को एबी रोड़ अग्रसेन भवन शिव मंदिर टॉकीज के पास कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

कार्यक्रम संयोजक भरोसी लाल गुप्ता ने बताया कि संस्था के स्थापना के उपलक्ष्य में रजत जयंती समारोह मनाया जा रहा है। जिसमें 19 जुलाई को प्रात: 9 बजे अग्रसेन महाराज का पूजन एवं भवन के नए स्वरूप का उदघाटन, 9:30 बजे रक्तदान शिविर व सांय काल 7 बजे सुन्दर काण्ड का आयोजन किया जाएगा। 20 जुलाई को प्रात: 11 बजे महाराज अग्रसेन जी की महाआरती दोपहर 12 बजे से महिलाओं एवं बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियां, प्रतियोगितायें एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम दोपहर 2 बजे विचार गोष्ठी 4 बजे स मान समारोह, पुरूस्कार वितरण किया जाएगा। संस्था अध्यक्ष पीसी गुप्ता, सचिव एमपी गुप्ता ने कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!