ओशो साईलेंस वैली में शिवपुरी के छ: ओशो प्रेमियों को मिला सन्यास

शिवपुरी। गत दिवस पांच दिवसीय ओशो साईलेंस वैली होशियारपुर अमृतसर से लौटकर आए ओशोप्रेमियों में चार महिलाओं व दो पुरूष ओशो सन्यासियों में शामिल हो गए। इन्हें कार्यक्रम के दौरान सन्यास दिलाया गया।
इस शिविर का संचालन मॉं राबिया व ओशो स्वामी ओम गोविन्द द्वारा किया गया। इस दौरान ओशोप्रेमी स्वामी आनन्द नीरज(पुष्पेन्द्र अग्रवाल) की माला टूट जाने पर उन्हें पुन: माला प्रदाय की गई। ओशो प्रेमियों ने साईलेंस वैली शिविर में कई ध्यान साधनाऐं कर ओशों महोत्सव मनाया।

 इस अवसर पर प्राकृतिक वातावरण के बीच भी ओशो के आर्शीवचनों का धर्मलाभ सीडी के माध्यम से लिया गया। इस प्रतिनिधि मण्डल में शिवपुरी के ओशो प्रेमी ओशो स्वामी प्रेमकृष्ण (राजेन्द्र जैन), स्वामी ध्यान निर्दोष(रविन्द्र गोयल), मॉं ध्यान पल्लवा (हरजीत कौर), स्वामी कृष्णानन्द (भूपेन्द्र विकल), अवध नारायण बंसल, रमन अग्रवाल आदि सहित लगभग आधा सैकड़ा ओशोप्रेमी शामिल हुए इसके अलावा देश-विदेशों से भी अनेकों ओशोप्रेमियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। यहां बताना होगा कि ओशो सायलेंस वैली शिविर स्थान संपूर्ण विश्व में एक मात्र ऐसा स्थान है जहां केवल मौन साधनाऐं की जाती है।