भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी का संस्कृति सप्ताह 30 से

शिवपुरी। समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी द्वार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्कृति सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
इस दौरान संस्कृति को बचाए रखने, संस्कारों की नींव को मजबूत बनाने व अन्य सृजनात्मक, रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा जिसमें शाखा सहित अन्य लोगों को इसमें शामिल किया जाएगा। इस संस्कृति सप्ताह के सफल आयोजन हेतु गत दिवस बैठक संपन्न हुई।

कार्यक्रम संबंधी जानकारी देते हुए भारत विकास परिषद शाखा की अध्यक्ष श्रीमती प्रेरणा सांड व सचिव अनिल उपाध्याय ने संयुक्त रूप से बताया कि संस्कृति सप्ताह की शुरूआत 30 जुलाई से होगी जिसमें संस्कृति से संबंद्ध कार्यक्रम आयोजित किए जाऐंगें। संस्कृति सप्ताह की संयोजिका श्रीमती साधना जैन होंगी जबकि सप्ताह भर चलने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्कूली बालिकाओं के लिए वंदनवार बनाना, खाली डिब्बों द्वारा सजावटी सामान बनाना इसके साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य व आत्मर्निभरता संबंधी अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जाऐंगें।

जिसमें प्रतिभागियों को प्रशिक्षण भी प्रदाय किया जाएगा और विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा उन्हें प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। जिसमें ड्रांईंग, मेंहदी, चित्रकला आदि से संबंधित प्रतियोगिताऐं भी होंगी और इन कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरूस्कृत भी किया जाएगा।  कार्यक्रम में आकांक्षा गौड़, रेणु गोयल, सुमिता कोचेटा, सुनीता अग्रवाल, स्नेहलता शर्मा, डॉ.रीता गुप्ता, सरला वर्मा, अंजू जैन आदि सहित भाविप के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का सहयोग भी रहेगा।