शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जवाहर कॉलोनी में दो महिलाओं के आपसी विवाद में मां-बेटे ने मिलकर एक महिला पर तलवार से हमला कर दिया। जिससे महिला घायल हो गई तथा उक्त महिला ने आरोपियों की थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार समरीन पत्नी साबिर कुर्रेशी तथा सारा पत्नी हमीद कुर्रेशी दोनों देवरानी और जेठानी हैं। जिनकी आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिस पर उसका पुत्र परवेज कुर्रेशी आ धमका तथा दोनों मां सारा व बेटे परवेज ने मिलकर तलवार से चाची समरीन पर हमला कर दिया। जिससे महिला घायल हो गई तथा उसने थाने जाकर उक्त मां-बेटे की शिकायत पुलिस से कर दी। पुलिस ने मामला संज्ञान में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।