बरसात हुई, लेकिन पर्यटन केन्द्रों पर नहीं दिखी रौनक

शिवपुरी। एक माह विलंब के पश्चात शिवपुरी में बरसात तो प्रारंभ हो गई है, लेकिन पर्यटन केन्द्रों पर बरसात का असर न होने से रौनक नहीं आ पाई है। पर्यटन केन्द्रों की खूबसूरती निहारने के लिए आने वाले लोगों को निराश होना पड़ रहा है। भदैया कुण्ड और वाण गंगा के कुण्डों में अभी पानी नहीं आया है। वहीं जाधव सागर भी सूखा पड़ा हुआ है। पानी न होने से मछलियों के लिए दाना डालने के लिए आने वाले लोगों को भी निराश होना पड़ रहा है।

शिवपुरी में बरसात का दौर तो शुरू हो गया है और किसानों ने भी बौनी करना प्रारंभ कर दी है। लेकिन तेज बरसात न होने से नदी नाले उफान पर नहीं आए हैं। जिससे इनका पानी भदैया कुण्ड और चांदपाठे में नहीं पहुंच पाया है। रविवार को चांदपाठा, भदैयाकुण्ड, भूरा खो और वाणगंगा पर रौनक देखने के लिए आने वाले लोगों को निराश होना पड़ा। इन सभी पर्यटन स्थलों के कुण्ड सूखे पड़े हैं। छत्री का दृश्य हरियाली के कारण सुहावना नजर आ रहा है।