लायन्स व लायनेस साउथ ने कुपोषितो की सेवा के साथ शुरू किया कार्यकाल

शिवपुरी-कुपोषण की मार झेल रहे कुपोषित बच्चों के बीच पहुंचकर उनकी सेवा का अनुकरणीय कार्य कर अपने सेवाभावी कार्य की शुरूआत लायन्स क्लब अध्यक्ष आलोक गुप्ता, सचिव मयंक भार्गव व लायनेस साउथ अध्यक्ष श्रीमती रूचि जैन, सचिव सीमा गोयल ने अपनी नई कार्यकारिणी के साथ की।
इस सेवा कार्य में क्लब द्वारा ना केवल कुपोषितों के स्वास्थ्य हाल जाना बरन् उन्हें उपयोगी नए वस्त्र व फल वितरण कर कुशलक्षेम पहुंची। यहां भर्ती कुपोषितों को कुपोष से बचाव की महती जानकारी भी क्लब द्वारा प्रदान की गई व आवश्यक  स्वास्थ्यवर्धक दवाऐं भी प्रदान की गई। इस मौके पर मौजूद कुपोषित बच्चों के माता-पिता ने इस सेवा कार्य को देखते हुए क्लब के सभी पाधिकारियों व सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान सेवा कार्य में मौजूद लायन्स साउथ की ओर से अनिल जैन, निर्मल बंसल, राजेन्द्र ुप्ता, पवन जैन, संजीव जैन माणिक, गंगाधर गोयल, जे.पी.जैन, महेश गुप्ता मौजूद रहे जबकि लायनेस साउथ की ओर से प्रियंका भार्गव, सुमति ंसल, मोनिका जैन्, वीणा जैन, निशा गुप्ता, कोषाध्यक्ष कोमल राणा, संगीता जैन, कविता गुप्ता, तनु गुप्ता, सुनीता जैन, नीलू जैन, वर्षा जैन, कविता जैन मौजूद रही। लायन्स व लायनेस साउथ ने वर्ष 2014-15 में सेवा गतिविधियों को करने का जो संकल्प लिया है उसी प्रकल्प के तहत अन्य सेवाभावी कार्य भी नगर में किए जाऐंगें व दूरस्थ अंचलों में भी जनमानस की सेवा के लिए स्वास्थ्य शिविर व अन्य शिविरों का आयोजन भी शीघ्र किया जाएगा।