मध्यदेशीय अग्रवाल समाज का भव्य गुरूपूर्णिमा महोत्सव

शिवपुरी। मध्यदेशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी के तत्वाधान में समाज के अध्यक्ष अनूप गोयल (ककरौआ वाले) ने समाज के वरिष्ठजनों से आर्शीवाद प्राप्त करते हुए प्रथम बार भव्य रूप से गुरूपूर्णिमा महोत्सव का आयोजन स्थानीय मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला पर किया है।

आयोजन का शुभारंभ प्रात: 9 बजे श्री सुन्दरकाण्ड के साथ होगा, तत्पश्चात 10:30 बजे महाराजा अग्रसेन जी की आरती व दोप.11 बजे से 3 बजे तक समाज बन्धुओं आमंत्रित अतिथियों के लिए स्नेहभोज का आयोजन किया गया है।

कार्यक्रम में देर शाम 7 बजे गुरूपूर्णिमा महोत्सव पर भजन संध्या का आयोजन भी होगा जिसमें गुंजन उपाध्याय मथुरा द्वारा अपनी शानदार प्रस्तुति दी जाएगी, इसके साथ ही अन्य संगीत व गायक कलाकार भी कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देकर आयोजन को भव्यता प्रदान करेंगें। कार्यक्रम में मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के सभी समाज बन्धुओं व नगरवासियों से मध्यदेशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी के अध्यक्ष अनूप गोयल, उपाध्यक्ष चन्द्रसेन जैन, महामंत्री हरिओम जैन, सहमंत्री पुनीत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मथुरा प्रसाद गुप्ता, प्रचार मंत्री सुनील गर्ग मामू, हरिशंकर बैराढ़ वाले, हरिबल्लभ, भरोसी लाल, सुआलाल, श्रेयांस जैन, रीतेश चौधरी, महेन्द्र गोयल, मोहन सेसई वाले, सोनू गोयल, हरिओम चौधरी, रामशरण अग्रवाल, गोविन्दशरण, धर्मेन्द्र जैन, महेश कुमार गोयल, अवध नारायण बंसल आदि ने आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक सं या में भाग लेने का आग्रह किया है।

गायत्री परिवार का एक शाम गुरूवर के नाम कार्यक्रम आज
गुरू के प्रति अपना आदर भाव प्रदर्शित करते हुए गुरू की गुरूभक्ति करने के लिए स्थानीय जल मंदिर मैरिज हाउस पर देर शाम 6 बजे से जिला गायत्री परिवार शिवपुरी के तत्वाधान में एक शाम गुरूवर के नाम भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। गुरूपूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में सभी गायत्री परिजनों द्वारा गुरूदेव की पूजा-अर्चना व उनका सानिध्य पाने भजनों की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी। इस दौरान कार्यक्रम की शुरूआत स्थानीय मोहनी सागर स्थित प्रज्ञापीठ पर अखण्ड गायत्री जाप के साथ हुई। गुरूपूर्णिमा  के अवसर पर प्रात: 7 से 9 बजे तक अखण्ड जाप तत्पश्चात हवन पूर्णाहुति एवं देर शाम 6 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया है। समस्त धर्मप्रेमीजनों व नगरवासियों से एक शाम गुरूवर के नाम कार्यक्रम में अधिक से अधिक सं या में शामिल होने का आग्रह जिला गायत्री परिवार शिवपुरी ने किया है।

संघ का गुरूपूर्णिमा महोत्सव आज
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शिवपुरी द्वारा आज भव्य रूप से गुरूपूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय परिणय वाटिका छत्री रोड शिवपुरी पर प्रात: 8 बजे से किया जा रहा है। कार्यक्रम में परम पूज्य गुरूदेव के आर्शीवचन होंगें व अपने इस कार्य की इतनी प्रगति हो कि सभी जगतगुरू कहलाने वाले इस पवित्र ध्वज के सामने एक बार पुन: संसार नत-मस्तक हो जाए, इसके चरणों में अपने जीवन की भेंट चढ़ाकर इसकी पूजा करने के लिए बाध्य हो जावे। इसी आंकाक्षा के साथ यही आवेश अपने अंत:करण में उत्पन्न हो इसलिए गुरूपूर्णिमा महोत्सव पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें संघ के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित होकर गुरूपूर्णिमा महोत्सव मनाऐंगें।