लायन्स एवं लायनेस साउथ की नवीन कार्यकारिणी गठित

शिवपुरी। जनमानस की सेवा में समर्पित भाव से कार्य करने के लिए लायन्स एवं लायनेस क्लब शिवपुरी साउथ की वर्ष 2014-15 के लिए नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया है। इस कार्यकारिणी में नवीन अध्यक्ष लायन आलोक गुप्ता, सचिव लायन मयंक भार्गव बने जबकि लायनेस साउथ की अध्यक्ष ला.श्रीमती रूचि जैन व सचिव ला.श्रीमती सीमा गोयल को चुना गया।
इसके अलावा कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों में लायन्स साउथ के प्रथम उपाध्यक्ष ला.महिपाल अरोरा, द्वितीय उपाध्यक्ष जे.पी.जैन, तृतीय उपाध्यक्ष राकेश जैन, कोषाध्यक्ष मुकेश गोयल, सह सचिव सुनील बीसानी, टैंमर पवन शर्मा, टेलट्विस्टर रवि पोद्दार, संचालक मण्डल में निर्मल बंसल, पी.डी.सिंघल, पवन जैन (म.कॉ.), निर्जय जैन, महेश गुप्ता, गंगाधर गोयल, लायजन ऑफिसर ला.संजीव जैन, चेयरमैन मे बरशिप कमेटी में बृजेश गोयल, सदस्य रविन्द्र गोयल व हिमांशु भार्गव को शामिल किया गया है। 

इसके साथ ही लायनेस क्लब साउथ में अध्यक्ष-सचिव के अलावा अन्य कार्यकारिणी पदाधिकारियों में प्रथम उपाध्यक्ष, श्रीमती सुषमा गोयल, द्वितीय वीणा जैन, तृतीय सुरेखा माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष कोमल राणा, सह सचिव मीरा पोद्दार, टेमर कविता गुप्ता, टेलट्विस्टर वंदना शिवहरे, संचालकों में अनीता गुप्ता, नीलम बीसानी, सुमती बंसल, प्रियंका भार्गव, रूचि सांखला, वर्षा जैन, चेयरमैन मे बरशिप कमेटी में निशा गुप्ता, सदस्यों में मीना जैन, गीता जैन, कविता गोयल एवं राज बिन्दल को शामिल किया गया है। लायन्स व लायनेस क्लब साउथ मिलकर समाजसेवी गतिविधियों को करेंगें और पीडि़त मानवता की जनसेवा में एक अमिट उदाहरण प्रस्तुत करेंगें ताकि अन्य लोग इस तरह के सेवाभाव से प्रेरणा ले सकें।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!