शिवपुरी। आषाण माह लगने के बाद भी एक या दो बार हुई बारिश के अचानक बंद होने से जहां लोगो में घबराहट का माहौल निर्मित था वहीं बारिश न होने के कारण जिले के जलाशय व तालाबों की स्थिति भी दिनो-दिन बेकार होती जा रही थी। लेकिन काफी मिन्नतो के बाद आखिर इंद्रदेव की मेहरबानी हुई तथा शुक्रवार रात तथा शनिवार को शाम तेज बारिश का नजारा देखने को मिला।
आज हुई बारिश का कई लोगो ने खुले दिन से स्वागत किया। विदित रहे कि बारिश के लिए शहर सहित जिले भर में यज्ञ,अनुष्ठान सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित कर इंद्रदेव को प्रसन्न कर बारिश की मनोकामना की जा रही थी। शुक्रवार की रात को भी शहर के मनियर क्षेंत्र में बारिश को लेकर भजन संध्या का कार्यक्रम किया गया।
मौसम में बीती रात करवट बदली और रात को हल्की बारिश होती रही। इसके बाद शनिवार को शाम हुई तेज बारिश से लोगो के चेहरे खिल उठे और सभी ईश्वर से प्रार्थना करते हुए दिखाई दिए कि ऐसी बारिश लगातार होती रहे तथा जिले में जो पानी की किल्लत लोगो के सामने है वह कुछ कम हो सके। बारिश के दौरान कई लोग पानी में नहाकर इस बारिश का स्वागत करते हुए दिखाई दिए। ध्यान रहें कि शिवपुरी जिले में बारिश के समय में लगभग सभी पर्यटक स्थल केवल पानी से ही मनोहारी होते है। पानी न होने की स्थिति में यह वीरान व उजाड़ दिखाई देते है। बारिश की इस शुरूआत से शहर सहित अंचल के लोगो को अब उ मीद लग रही है कि इस बार भी पिछले वर्ष की तरह बारिश होंगी।