शिवपुरी। सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत राशि हड़प करने वाले तीन पंचायत सचिवों को जिला पंचायत सीईओ मधुकर अग्नेय द्वारा निलंबित कर दिया गया है तथा दो सचिवों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
श्री अग्नेय ने बताया कि सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत भवन निर्माण की राशि आहरित करने के बाद निर्माण कार्य नहीं कराने पर जनपद पंचायत पोहरी की तीन ग्राम पंचायतों के सचिव को राशि बसूली हेतु एफआईआर दर्ज कराई गई थी, जिसमें उनके खिलाफ गिर तारी बारंट जारी हो जाने पर ग्राम पंचायत अतवई, ग्राम पंचायत वेरजा तथा ग्राम पंचायत भटनावर के सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है तथा दो ग्राम पंचायत उपसिल तथा रेहगवां के सचिवों को कार्य के प्रति लापरवाही के लिए नोटिस दिए गये है।