शिवपुरी। अमोलपठा से ग्वालियर यात्री लेकर जा रही शीतला बस आज शनिवार को सुबह करीब 9.30 बजे हरसी डेम पार के पास असंतुलित होकर पलट गई। घटना बेलगढ़ा थाना क्षेंत्र की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बस में करीब 70 लोग सवार थे जिनमें से एक महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि शेष अन्य लोग घायल हो गए।
घायलों में से गंभीर घायलों को ग्वालियर रैफर किया गया है जबकि मामूली रूप से घायलों को नरवर के अस्पताल में लाया गया। घटना की सूचना मिलते ही नरवर थाना पुलिस व ग्वालियर पुलिस ने मोके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
शीतला बस रोज की तरह आज भी सुबह अमोलपठा से ग्वालियर जा रही थी। बस कुछ ही दूर हरसी डेम के पास ही पहुंची थी कि अचानक बस अनियंत्रित हो गई और सीधे पार के पास एक खाई में जा गिरी। इस हृदयविदारक घटना में एक महिला रजनी पत्नी रंजीत खटीक(22)निवासी ग्राम परा थाना अटेर जिला भिंड की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आधा सैकड़ा से अधिक लोग घायल हो गए।
घटना की सूचना नरवर थाना व मगरौनी चौकी पुलिस को मिली तो पुलिस तत्काल मौके पर रवाना हुई और एबूलेंस की सहायता से घायलों को ग्वालियर सहित नरवर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के पीछे क्या कारण रहे इसका अभी पता नहीं चल पाया है वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।