शिवपुरी। वह एटीएम मे घुसा और एटीएम को वह ऑपरेट नही कर पाया और पास में खड़े युवक ने उससे मदद मांगी। मदद के साथ-साथ उस अज्ञात युवक ने उसका एटीएम बदल दिया और 82 हजार रूपये निकाल लिए,पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी सुरेन्द्र सिंह पुत्र मेवालाल लोधी निवासी ग्राम मोटा पिछोर 3 जुलाई को शिवपुरी आया हुआ था। जहां उसे रूपयों की आवश्यकता पड़ी तो वह गुरूद्वारे के सामने स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम पर पहुंचा। जहां एटीएम मशीन के फंक्शन अलग थे। जिससे वह रूपये नहीं निकाल पा रहा था। तभी वहां खड़े एक युवक से उसने सहायता मांगी तो उक्त युवक ने उसे पैसे निकालने की विधि बताई तभी उसका पासवर्ड उक्त आरोपी युवक ने देख लिया।
जैसे ही सुरेन्द्र को एटीएम से 13 हजार रूपये प्राप्त हुए तो वह अपना एटीएम मशीन पर रखकर रूपये गिनने लगा। इसी बीच पास खड़े युवक ने उसका एटीएम उठा लिया और अपना एटीएम कार्ड वहां रख दिया।
जिसे सुरेन्द्र ने बिना देखे ही अपने पर्स में रख लिया और वहां से चला गया। इसके बाद उक्त आरोपी युवक ने आगरा के रहने वाले किसी नत्थीलाल के खाते में 15 हजार रूपये ट्रांसफर किए और गुना पहुंच गया। जहां से उसने 20 हजार रूपये एक बार और 7 हजार रूपये एक बार निकाले। वहीं चाचौड़ा से 100 रूपये निकाले। बाद में 4 जुलाई को टॉवर चौक फ्रीगंज उज्जैन से उक्त युवक ने 10 हजार रूपये निकाले और कुल 82 हजार 100 रूपये उक्त युवक ने उसके खाते से निकाले।
इसके बाद कल जब सुरेन्द्र पिछोर में पैसे निकालने के लिए एटीएम पर पहुंचा तो एटीएम उक्त कार्ड को स्वीकार नहीं कर रहा था। जब उसने कार्ड को देख तो उस पर किसी धर्मदेव का नाम अंकित था। यह देखकर दंग रह गया और उसने बैंक से पासबुक में एंट्री कराई तो उसके खाते से 82 हजार 100 रूपये निकाले जाने की
जानकारी लगी। इसके बाद सुरेन्द्र ने अपना एटीएम कार्ड लॉक कराया और उसके साथ हुई धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई।