प्रदूषित पेयजल की सप्लाई करेगा नागरिको के स्वास्थ्य से खिलवाड़

शिवपुरी। बरसात के कारण नालों का दूषित जल भदैया कुण्ड और चांदपाठे में पहुंच गया है और फिल्टर प्लांट में पानी का ठीक शुद्धीकरण न होने के कारण दूषित पेयजल की सप्लाई घरों में हो रही है। नागरिकों ने शिकायत की कि उनके घर में बदबूदार और गंदा पानी सप्लाई हो रहा है। यह दूषित पानी पीने के योग्य नहीं है और इसके सेवन से बीमारियां फैलने का भी अंदेशा उत्पन्न हो गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर की लगभग 40 प्रतिशत आबादी चांदपाठे के पेयजल पर आश्रित होती है। शहर के गंदे नालों का पानी बहकर चांदपाठे में जाता है जहां से यह पंप कर फिल्टर प्लांट में ले जाया जाता है। फिल्टर प्लांट में फिटकरी और क्लोरीन डालकर पानी का शुद्धीकरण किया जाता है। बरसात में शुद्धीकरण का एक अपना महत्व रहता है। लेकिन फिल्टर प्लांट में इन दिनों दूषित जल का ठीक से शुद्धीकरण नहीं किया जा रहा। कमलागंज, सदर बाजार, पुरानी शिवपुरी आदि क्षेत्रों के कई उपभोक्ताओं ने बताया कि टंकी द्वारा सप्लाई किए जाने वाले पानी में काफी दुर्गंध आ रही है तथा वह पीने योग्य कदापि नहीं है। शीघ्र ही इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो शहर में पीलिया और पेट से संबंधित बीमारियों का फैलाव सुनिश्चित है।