आसमान पर छाए बादल, लेकिन नहीं बरस रहा पानी

शिवपुरी। दो दिन पहले हुई अच्छी बारिश के बाद इंद्र देवता का वेग कुछ थम गया है। आसमान पर बादल तो छाए हुए हैं। कभी-कभी मामूली बूंदाबांदी हो जाती है, परंतु पानी नहीं बरस रहा है। हालांकि मौसम अवश्य सुहावना हो गया है और घरों में पंखे चलाने पर भी सर्दी लग रही है। मौसम वैज्ञानिकों ने पिछले तीन दिनों में अच्छी बारिश की संभावना जताई थी, लेकिन बरसात सिर्फ एक दिन ही होकर रह गई।

शिवपुरी में पिछले वर्ष की तुलना में इस बार बरसात बहुत कम है। विगत वर्ष जहां 24 जुलाई तक 450 मिमी तक बारिश हो चुकी थी। वहीं इस बार अभी तक वर्षा का स्तर 145 मिमी तक ही पहुंचा है। जिले के अन्य भागों में स्थिति ऐसी ही है। शिवपुरी जिले में अमूमन मानसून 15 जून तक आ जाता है और 30 जून तक बौनी लायक बरसात हो जाती है, लेकिन इस बार मानसून 15 जुलाई के बाद आया है। 22 जुलाई को शिवपुरी में झमाझम बारिश हुई थी। दो घंटे से अधिक समय तक हुई बारिश से समाज के सभी वर्ग प्रसन्न हो गए थे। खासकर किसानों के चेहरों पर रौनक देखी जा रही थी। इसके पूर्व कृषकों ने खेतों में जो बीज बोया था वह खराब हो गया था और दोबारा बौनी कृषकों ने 20 जुलाई के बाद की। बरसात से पर्यटन स्थलों में भी रौनक आ गई, लेकिन अभी भी वर्षा अपर्याप्त है और कृषक इंद्र देवता की ओर निहार रहे हैं।