एमपी एग्रो के प्रबंधक और खाद निर्माता कंपनी पर हुई कार्यवाही

शिवपुरी। बीते तीन साल पहले एमपी एग्रो शिवपुरी से वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी द्वारा खाद के लिए गए सेंपल लेब में जांच के बाद अमानक पाए गए। जिसके बाद वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एनपी अवस्थी ने उक्त मामले में एमपी एग्रो शिवपुरी के प्रबंधक और खाद निर्माता कंपनी निर्मल कंपनी अविरल बायोटेक फर्टीलाइजर्स लिमिटेड मण्डीदीप भोपाल के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए पुलिस को पत्र लिखा।

जिस पर पुलिस ने आरोपी कंपनी और प्रबंधक के खिलाफ 3/7 ईसी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2011 मेें पिछोर में सप्लाई होने आई खाद का सेंपल वरिष्ठ कृषि अधिकारी एनपी अवस्थी ने लिए और खाद के नमूनों को जांच के लिए लेब में पहुंचाया। जिसकी रिपोर्ट जब उन्हें प्राप्त हुई तो उसमें उक्त खाद का स्तर अमानक बताया। जिस पर श्री अवस्थी ने पुलिस को आरोपी कंपनी और खाद सप्लाई करने वाली एजेंसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की अनुशंसा की। जिस पर पिछोर थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक नबल सिंह पुत्र दुर्जन सिंह यादव की फरियाद पर से प्रबंधक एमपी एग्रो शिवपुरी और निर्मल कंपनी अविरल बायोटेक फर्टीलाइजर्स लिमिटेड मण्डीदीप भोपाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!