लोन फ्रॉड: इलाहाबाद बैंक मैनेजर सहित 5 के खिलाफ FIR

शिवपुरी। कोतवाली थानांतर्गत इलाहाबाद बैंक में मैनजर सहित पांच लोगो ने एक ग्रमाीण की जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार करवाकर उस पर तीन लाख को त्र्ऋण निकाल लिया है। पुलिस ने आरोपी बैंक मैनेजर, सरपंच-सचिव सहित छह लोगो पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार 12 अप्रेल 2012 को इलाहाबाद बैंक के तत्कालीन बैंक मैनेजर ओमप्रकाश सुर्यवंशी ने ग्राम पंचायत कनाखेड़ी की सरपंच शीला अदिवासी,सचिव भरत धाकड़ सहित लाखन धाकड़ व खोरघार निवासी दाताराम जाटव के साथ मिलकर कनाखेड़ी निवासी बादामी धाकड़ उम्र 75 वर्ष की जमीन के फर्जी कागजात तैयार करवाकर बैंक से तीन लाख रूपए का ऋण बतौर केसीसी लेकर आहरित कर लिया।

ऋण स्वीकृत होने से लेकर आहरण तक मामला पूरी तरह दबा रहा लेकिन कुछ माह पूर्व जब बादामी धाकड़ के पास ऋण को अदायगी के सबंध मेें नोटिस पहुंचा तो उसने बैक आकर स्पष्टीकरण दिया कि उसने कोई ऋण लिया ही नही तो ऋण अदायगी किस बात की। बदामी धाकड़ ने बैंक से ऋण  संबधी दस्तावेज प्राप्त कर मामले की शिकायत एसपी शिवपुरी को की। उन्होने जांच के आदेश करते हुए कोतवाली पुलिस को उचित कार्यवाही के निर्देश दिए।

कोतवाली पुलिस ने विवेचना उपरांत आरौपी बैंक मैनेजर ओम प्रकाश सूर्यवंशी, कनाखेड़ी सरंपच शीला अदिवासी,सचिव भरत धाकड़, लाखन धाकड़, दाताराम जाटव के खिलाफ कूट रचित दस्तावेज तैयार करने सहित धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर विवेचना प्रांरभ कर दी है।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!