शिवपुरी। शहर के कोतवाली क्षेंत्र की मुदगल कॉलोनी में स्थित दो मकानो पर बीती रात अज्ञात चोरो ने धावा बोल दिया। घटना के समय दोनो मकानों में कोई नहीं था तथा चोर सूने घर का लाभ लेकर इस घटना को आसानी से अंजाम देकर चले गए। घटना की सूचना मिलते ही सुबह कोतवाली टीआई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का बारीकी से मुआयना कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
मुदगल कॉलोनी में रहने वाले मुकेश पुत्र मुरारी लाल शर्मा एवं रामेश्वर पुत्र जमना शकंर जो कि एक ही मकान में रहते है। और इनके पास में रहने वाले ब्रजेश पुत्र बद्रीप्रसाद पाराशर के सूने घरों पर बीती रात अज्ञात चोरो ने हमला बोल दिया। इन दोनो मकानो से चोर एक घरेलु सिलेंडर, नकदी 5 हजार, पहनने के कपड़े मिलाकार हजारों की चोरी की घटना को अंजाम दे गए। चोरो ने मुकेश के घर में रखी अलवारी को भी तोड़ दिया और पूरा सामान घर में बिखरा दिया। घटना की सूचना सुबह पुलिस को दी गई, जिस पर से कोतवाली टीआई राजेश सिंह राठौड़ मय पुलिस बल के घटनास्थल पर पहुंचे और अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कर चोरो की पतारसी शुरू कर दी है।