खनन माफिया का कारनामा: फॉरेस्ट टीम को हड़काकर ट्रेक्टर ले गए

शिवपुरी। करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम बगेदरी के जंगल में कल अवैध उत्खनकर्ताओं ने कार्रवाई करने पहुंची फॉरेस्ट टीम के साथ खनन माफिया ने अभद्रता कर कार्रवाई करने से रोक दिया और रेत से भरे अपने टे्रेक्टर ट्रॉली लेकर भाग निकले। जिसकी शिकायत डिप्टी रेंजर आनंद श्रीवास्तव ने थाने में दर्ज कराई।
पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 186, 353 शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डिप्टी रेंजर आनंद श्रीवास्तव को सूचना मिली कि ग्राम बगेदरी के जंगल में कुछ ट्रेक्टर-ट्रॉली चालक ट्रॉली से रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं। इस सूचना पर श्री श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने रेत का उत्खनन करने वाले नंदकिशोर प्रजापति, प्रताप पाल, सुनील प्रजापति, रामकुमार पाल निवासीगण बगेदरी को रोका तो आरोपियों ने डिप्टी रेंजर आनंद श्रीवास्तव और फॉरेस्ट टीम के सदस्यों के साथ अभद्रता करना शुरू कर दिया और उन्हें कार्रवाई करने से रोक दिया। बाद में सभी आरोपी रेत से भरी अपनी ट्रेक्टर-टॉलियां लेकर भाग निकले।