अति​क्रमण विरोधी अभियान पर निकले एसडीओपी, साथ में थे टीआई

शिवपुरी। नगर में सुव्यवस्थित यातायात की बहाली के लिए शिवपुरी एसडीओपी एसकेएस तोमर व टीआई कोतवाली आरकेएस राठौड़ ने संयुक्त रूप से समस्त दुकानदारों को हिदायत दी है कि वह दुकानों के बाहर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण ना करें। इसके लिए दोनों ही वरिष्ठ अधिकारियों ने कोर्ट रोड़ क्षेत्र का भ्रमण किया और नगर के दुकानदारों को पहले हिदायत दी अन्यथा की स्थिति में अतिक्रमण करने पर दुकानदारों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

 यहां बताना होगा कि यातायात व्यवस्था की बहाली के लिए पुलिस विभाग द्वारा यातायात मित्र अभियान भी संचालित किया गया है जिसमें समस्त दुकानदारों को इस अभियान से जोड़कर उन्हें मित्रवत व्यवहार अपनाने का आह्वान किया गया लेकिन यदि कोई इस अभियान में सहयोग नहीं करेगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही करने का भी प्रावधान है। चूंकि कोर्ट रोड़ क्षेत्र में सर्वाधिक आवाजाही बनी रहती है और रोड़ पर खड़े हाथ ठेले व अन्य दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर भी सामग्री रखकर मु य रोड़ को संकुचित कर दिया जाता है ऐसे में आवागमन में परेशानी व जाम के हालात निर्मित हो जाते है। इसलिए एसडीओपी एसकेएस तोमर व कोतवाली टीआई आरकेएस राठौड़ ने समस्त दुकानदारों को पहले हिदायत दी है अब यदि इसके बाद भी अतिक्रमण किया जाता है तो इनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।