शिवपुरी। जिले के भौंती थाना क्षेत्र के ग्राम मुहार में बीते दिनों टपकेश्वर मंदिर से हुई चोरी के मामले में पुलिस ने चोर को पकड़ लिया जहां उसे न्यायालय ने जेल पहुंचा दिया। साथ ही चोर से चोरी गया माल भी बरामद कर लिया। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच में ले लिया है।
विदित हो कि 23 अप्रैल को ग्राम मुहार में स्थित टपकेश्वर मंदिर से आरोपी नंदकिशोर जाटव पुत्र लालाराम जाटव निवासी मुहार एक पीतल का घंटा, लोहे की सांकर और पूजा की पीतल की प्लेट चोरी कर ले गया था। जिसकी शिकायत अवधेश गोस्वामी पुत्र कर्णगिरी गोस्वामी ने थाने में दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने कल ग्राम मुहार से आरोपी नंदकिशोर जाटव को गिर तार कर लिया। आरोपी द्वारा की गई घटना से लोगों में रोष व्याप्त है और मंदिर को निशाना बनाने वाले इस तरह के लोगों के खिलाफ स त कार्यवाही की मांग करते है।