शिवपुरी। शासकीय सेवा में कर्मचारी का स्थानांतरण होना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है, किंतु स्थानांतरण के बाद भी संस्था के अन्य सदस्य यदि आपको याद करते हैं तभी आपकी उस जगह पर की गई कार्यशैली की सार्थकता सिद्ध होती है।
उक्त उद्गार 35 वीं बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी ले. कर्नल सुनील शर्मा ने अपने स्थानांतरण पर बटालियन के कर्मचारियों व अधिकारियों के बीच व्यक्त किये। विदित हो कि ले. कर्नल शर्मा का स्थानांतरण शिवपुरी से एनसीसी निर्देशालय दिल्ली किया गया है।
श्री शर्मा के स्थानांतरण पर 35 वीं एनसीसी बटालियन के समस्त अधिकारी, कर्मचारियों ने उन्हें अपनी भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर बटालियन के एडम अफसर ले. कर्नल उदयवीर सिंह तथा सूबेदार मेजर निवासराम द्वारा उन्हें स्मृतिचिह्न प्रदान किया गया। श्री शर्मा ने शिवपुरी में अपना तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण किया। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी की ए कंपनी के एनसीसी अधिकारी ले. गजेन्द्र कुमार सक्सेना ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए ले. कर्नल शर्मा के शिवपुरी कार्यकाल में किये गये उल्लेखनीय कार्य को विस्तार से बताया। इस क्रम में 35 वीं बटालियन के सभी एनसीसी अधिकारियों केप्टन सुधीर पाण्डेय, ले. ज्योत्सना सक्सेना, ले. गजेन्द्र कुमार सक्सेना ने भी कर्नल श्री शर्मा को अपनी ओर से स्मृतिचिह्न भेंट कर उनके सुखद भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में ले. गुलाब जाटव, ले. शक्ति अवस्थी, सेकण्ड अफसर रामनाथ कोली, थर्ड अफसर पंकज मिश्रा, संजय दुबे, कविता लोधी के साथ-साथ 35 वीं बटालियन एनसीसी का सिविल स्टाफ, पीआई स्टाफ उपस्थित था।
सैनिक परंपरा के साथ दी विदाई
शिवपुरी से स्थानांतरित 35 बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी ले. सुनील कुमार शर्मा को फौजी एवं सैनिक परंपरा के साथ विदाई दी गई। इस विदाई समारोह में उनके अधीनस्थों उनकी कार को रस्सियों से बांधकर कार्यालय से मु य द्वार के बाहर तक हाथों से खींचकर लाए और उन्हें सस मान विदाई दी।
कर्नल ने अधीनस्थों को दिए स्मृतिचिह्न
यूं तो किसी की विदाई उपरांत उन्हें विदाई देने वाले स्मृतिचिह्न भेंट करते हैं, किंतु ले. कर्नल सुनील शर्मा ने अपनी विदाई समारोह में स्वयं की ओर से अपने सभी पीआई स्टाफ व सिविल स्टाफ को अपनी ओर से स्मृतिचिह्न भेंट किये। उनके इस अभिवादन को सभी अधीनस्थों र्ने स्वीकार कर उन्हें अपनी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दीं।