शिवपुरी। अपनी काम पिपासा दूर करने के लिए कोई इस हद तक भी जा सकता है कि एक नाबालिग बालिका के सिर पकड़कर उसके बालों को खींचकर एकांत में ले जाए और उसके साथ बलात्कार जैसी हैवानियत कर डाले।
यह जो भी सुने उसके रोंगटे खड़े हो जाते है और ऐसी दरिंदगी करने वाले को स त से स त कार्यवाही किए जाने की मांग की जाने लगेगी। कुछ ऐसा ही मामला जिले के सीहोर में सामने आया जहां एक आरोपी ने नाबालिग बालिका को जबरन खींचकर बाल पकड़कर जंगल की ओर ले गया और उसके साथ हैवानियत की हदें कर पार कर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद बालिका को वहीं घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गया।
घटनाक्र के अनुसार जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम सीहोरा में कल शाम एक आरोपी ने नाबालिग बालिका के साथ हैवानियत की हद पार करते हुए उसे बाल पकड़कर घसीटते हुए एक पुल के नीचे और उसके साथ बलात्कार कर उसे घायलावस्था में छोड़कर भाग गया। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर से आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 376, 323 का मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना से लोगों में रोष व्याप्त है कि आरोपी द्वारा की गई घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है।
सीहोर के छीतू भिलाला की 14 वर्षीय पुत्री बीती शाम 4 बजे अपनी सहेलियों के साथ खेत पर जा रही थी तभी आरोपी लाखन भिलाला पुत्र कुंवर सिंह भिलाला निवासी सीहोरा वहां पहुंचा और उसने नाबालिग के बाल पकड़कर उसको घसीटते हुए सड़क से दूर एक पुल के नीचे ले गया यह घटना देख उसके साथ जा रही उसकी सहेलियां डरकर भाग गईं और घटना की जानकारी नाबालिग के परिजनों को दी। जब तक उसके परिजन मौके पर पहुंचते तब तक आरोपी नाबालिग के साथ बलात्कार की घटना कारित कर चुका था। घटना के बाद घायलावस्था में पड़ी बालिका को उसके परिजन उसे वहां से उठाकर लाए और बाद में पुलिस को सूचित किया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में घूूम रही है।